हापुड़, मई 2 -- सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा सांसद को करणी सेना द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी देने के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने करणी सेना पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (जाटव) को करणी सेना द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके आवास पर हमला भी किया गया। 28 अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला किया गया, जिसमें कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए तथा कई लोगों को चोट भी आई है। ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन और सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रह...