अलीगढ़, अप्रैल 19 -- - एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में गवाह के बयान किए गए दर्ज - अधिवक्ता राजेश चौहान की ओर से अदालत में डाला गया है वाद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ दायर वाद पर सुनवाई के दौरान शुक्रवार को गवाह के बयान कराए गए। अब 25 अप्रैल की तिथि नियत की गई है। क्वार्सी क्षेत्र के विद्या नगर कॉलोनी निवासी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक अधिवक्ता राजेश चौहान की ओर से रामजीलाल सुमन के खिलाफ मुकदमा कराने के लिए एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में वाद डाला गया है। इसमें कहा है कि 22 मार्च को सदन में बहस के दौरान रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान दिया है। इससे क्षत्रिय समाज आहत है। इसमें शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह के बयान हुए। अब साक्ष्य पेश करने के लिए अगली तिथि ल...