रायबरेली, अक्टूबर 28 -- ऊंचाहार, संवाददाता। तहसील स्थित बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया है। सुबह नौ बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वर्तमान अध्यक्ष राकेश चन्द्र उपाध्याय ने पहला वोट डालकर साथी अधिवक्ताओं से निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। मुख्य चुनाव अधिकारी शिव पांडेय, चन्द्र किशोर व गजाधर लाल वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए सीओपी कार्ड अनिवार्य किया गया है। मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया बार एसोसिएशन के संविधान के तहत हो रही है। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एल्डर कमेटी ने भी निगरानी की है। वहीं कुल 85 वोटरों में से 83 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। महामंत्री पद के लिए मतगणना शाम पांच बजे शुरू हुई। जिसमें अधिवक्ता राजेन्द्...