कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर। पर्यावरण संरक्षण के लिए सिधावे ग्राम सभा के लोगों ने रविवार को सामूहिक रूप से पौधरोपण किया। गांव के रामजानकी हनुमान मंदिर परिसर में तुलसी, गुलाब, बेलपत्र, समी, बेल, गुड़हल, हरसिंगार, आम, अमरूद, पीपल आदि के 100 पौधों का रोपण किया। देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के पुजारी बालक दास को सौंपी गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर का सुन्दरीकरण होना है। पौधरोपण अभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ मुनि तिवारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया है। इस दौरान राजकुमार सिंह, क्रांति सिंह, अबरार, दिवाकर, पन्नालाल तिवारी, मोनू सिंह, बिख्खू राय, बिंटू, रिंटू, राधा विनोद तिवारी, सुग्रीव राजभर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...