बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- सरमेरा, निज संवाददाता। छोटी ठाकुरबाड़ी में चार अगस्त से रक्षाबंधन के दिन नौ अगस्त तक प्रतिदिन झूला उत्सव होगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। मंदिर को सजाया जा रहा है। ठाकुरबाड़ी के प्रबंधक लालजी बाबू ने मुख्य पुजारी पंडित सतेंद्र तिवारी से वहां चल रही तैयारी की जानकारी ली। इसी तरह, प्रखंड के चेरों राम जानकी ठाकुरबाड़ी चेरों में भी पांच दिवसीय झुला उत्सव मनेगा। रविवार को ठाकुरबाड़ी के सभा भवन में ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने सदस्यों के साथ बैठक कर वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया। मौके पर ठाकुरबाड़ी के सचिव नाजुक सिंह, रोशन चौधरी, सुनील कुमार, डब्लू बाबू, ललित सिंह, प्रियेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...