बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती। रामजानकी मार्ग पर नगर पंचायत गायघाट में हुई दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य घायल हो गए। घायलों के लिए सीएचसी कुदरहा बनहरा लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। एक बाइक पर कुदरहा की तरफ से जा रहे तीन युवक ऋषभ (18), गणेश (20) और मनीष (20) कलवारी की तरफ जा रहे थे। दूसरी तरफ से अपने गृह जनपद संतकबीर नगर जा रहे थे बाइक सवार रिजवान (30) और सिराजुद्दीन (28) निवासी मिल्कीजोत थाना घनघटा जा रहे थे। इनके बाइकों की टक्कर नगर पंचायत में बनहरा मोड़ पर हुई। हादसे में पांचों घायल हो गए। सभी को सीएचसी बनहरा लाया गया, जहां पर जांच बाद चिकित्सक ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। शेष चारों घायलों को जिला अस्पताल बस्ती भेज दिया गया। सूचना पाकर मौके पर कलवारी पुलिस पहुंची। एसओ गजेन्द्र ...