देवरिया, अक्टूबर 22 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। राम जानकी मार्ग पर काफी दिनों से एक गिरोह सक्रिय है। गिरोह के युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुल्हाड़ी और चाकू दिखाकर कर लोगों के अंदर भय पैदा कर मोबाइल व गाड़ी लेकर चले जा रहे हैं। पुलिस युवकों की पहचान होने के बाद भी तहरीर का हवाला देकर कार्रवाई से बच रहे है। पैना व मौना के बीच में इनकी गतिविधियां अधिक है। एक बाइक सवार से कुल्हाड़ी दिखाकर छिनैती के प्रयास का वीडियो वायरल हो रहा। हालांकि हिंदुस्तान वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि सफेद टी शर्ट पहने दो युवक बाइक सवार को रोककर उसे कुल्हाड़ी और चाकू दिखाकर कुछ कह रहे है शनिवार की शाम लगभग आठ बजे पैना निवासी भोला यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर भाग निकले जिसमें वह गंभीर रूप से घायल...