बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। रामजानकीमार्ग पर जिले के छावनी थानांतर्गत अमोढ़ा कस्बे में शुक्रवार/ शनिवार की देर रात करीब तीन बजे एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। दुकान को तोड़ने के साथ ही ठेला भी डीसीएम ने क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात हुए हादसे में जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे के बाद जब तक लोग मौके पर जुटते तब तक डीसीएम लेकर चालक मौके से फरार हो गया। अमोढ़ा कस्बा निवासी अलीहसन ने मकान के अगले हिस्से में जनरल स्टोर खोल रखा है। उनके बगल में सब्जी-फल की दुकान ठेले पर लगती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार/ शनिवार की देर रात करीब तीन बजे एक डीसीएम अनियंत्रित हो गई ओर सड़क किनारे स्थित अलीहसन की किराने की दुकान से टकराई। दुकान के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए सब्जी के ठेले को क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर सु...