मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- पानापुर , एक संवाददाता। पानापुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित रामजानकी मठ के महंत कौशल किशोर दास उर्फ रामबाबू सिंह (70) की शनिवार रात हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक में फेंक दिया गया। रविवार की सुबह मठ से करीब दो किलोमीटर दूर नदी किनारे ढाब में उपलाता हुआ शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मठ पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मठ की जमीन पर कब्जे को लेकर हत्या की आशंका जताई गई है। सूचना पर एएसपी पूर्वी सहरेयार अख्तर ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की बात बताई है। एफएसएल जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। एफएसएल की टीम ने महंत के कमरे की भी जांच की है। पुलिस को आशंका है कि महंत की उनके कमरे में ही हत्या की गई होगी...