बांदा, दिसम्बर 17 -- बिसंडा, संवाददाता। कस्बे के प्राचीन रामजानकी के भानू बाबा मंदिर से चोरों ने बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर लीं। बुधवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो श्रद्धालुओं का मंदिर में जमावड़ा लग गया। खबर पूरे कस्बे में तेजी से फैल गयी। हालांकि शाम होते-होते पुलिस ने अमवां गांव से बोरे में कुछ मूर्तियां बरामद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किए है। बुधवार को बिसंडा कस्बे के जवाहर नगर दूल्हा थोक में करीब चार सौ वर्ष पुराना भानू बाबा का रामजानकी मंदिर है। यहां पर आधा दर्जन से अधिक अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां स्थापित थीं। मंगलवार देर रात चोर मंदिर से उन्हें चुरा ले गए। मंदिर व्यवस्थापक शिवपूजन गुप्ता की पत्नी विमला जब बुधवार की सुबह परिसर में बंधी गाय को चारा खिलाने गई तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो...