उन्नाव, नवम्बर 2 -- औरास, संवाददाता। एक दशक से ज्यादा का समय बीत गया पर चौकी दोबारा फरियादियों के लिए नहीं खुल पाई। क़वायद फेल नजर आई तो कभी स्थान स्थानांतरण की चर्चा शुरू हुई। अब हरदोई बार्डर पर बसे रामपुर खझड़ी गांव में चौकी की स्थापना ठाकुर द्वारा के समीप कराने की मांग समिति व ग्रामीणों ने उठाई है। डीएम, एडीएम के अलावा सीएम को भी ऑनलाइन माध्यम से पत्र भेजा है। औरास थाना क्षेत्र के रामपुर खंझड़ी गांव में 132 साल पुराना ठाकुरद्वारा व रामजानकी मंदिर स्थापित है। यहां कीमती अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित की गई थी। असुरक्षा की दृष्टि से पहले दो बार बेखौफ चोरों ने अष्टधातु की मूर्तिया चोरी कर चुनौती दी थी। इन वारदातों को देखते हुए ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के प्रबंधक व ग्रामीणों ने शासन से मंदिर के पास पुलिस चौकी खोले जाने की मांग उठाई थी। इसपर मुहर लगी...