नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस पहल का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्घाटन रामजस कॉलेज के प्राचार्य, प्रो. अजय कुमार अरोड़ा ने किया। उन्होंने पहल के मूल सिद्धांतों का परिचय देते हुए कहा कि हरियाली केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी की संस्कृति विकसित करने से जुड़ी है। उन्होंने कि यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि एक सतत आंदोलन है, जो आने वाले वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय को सबसे स्वच्छ और हरित परिसरों में स्थापित करने में मदद करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...