गंगापार, अक्टूबर 12 -- रामजन्म और नामकरण के साथ ही भौंसरानरोत्तम ग्राम पंचायत के रामलीला का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर रामपाल बिंद ने आरती पूजन के बाद किया। ग्राम सचिवालय भौंसरानरोत्तम के पीछे आयोजित रामजन्म और नामकरण के साथ ही शनिवार रात रामलीला का शुरुआत किया गया। मंचन का शुभारंभ भगवान् विष्णु की आरती के साथ हुआ। दशरथ के रुप में दशरथ बिंद, विश्वामित्र के रुप में विजय बहादुर, राम के रूप हर्ष पाठक, लक्ष्मण के रुप में आदर्श पाठक, भरत के रुप में सत्यम् मिश्रा, शत्रुघ्न के रुप में निखिल पाठक का कार्य विशेष रुप से सराहनीय रहा। रामलीला की व्यवस्था डाक्टर प्रशांत बिंद और ग्राम पंचायत समिति द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...