बक्सर, सितम्बर 23 -- रामलीला दशरथ की तीनों रानियां संतान नहीं होने से दुखी और निराश थी पुरुष, महिलाएं और बच्चे देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे फोटो संख्या- 14, कैप्सन- मंगलवार को चौसा बाजार में आयोजित रामलीला में रामजन्म प्रसंग का मंचन करते कलाकार। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के चौसा बाजार में स्थित रामलीला मंच पर विगत 18 सितम्बर से शुरू रामलीला के दौरान सोमवार की रात में रामजन्म का खूबसूरत और मनमोहन प्रसंग का मंचन किया गया। इसे देख दर्शक अत्यंत रोमांचित और भावविभोर हो गये। 1925 से आयोजित की जा रही रामलीला के इस 101 वें संस्करण में बीती रात स्थानीय कलाकारों द्वारा रामजन्म के प्रसंग में अपनी खूबसूरत अदाकारी से जान डाल दी। इसे देखने के लिए पुरुष, महिलाएं और बच्चे देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। सभी ने जमकर इस प्रसंग का...