अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय समन्वय सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता चैंपियनशिप आगामी 17 अक्तूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को पांच मैच खेले गए। लीग मैचों में अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल, आजमगढ़ और प्रयागराज मंडल की टीमों ने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उप क्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि रविवार को पहला मैच अयोध्या और मेरठ मंडल के बीच खेला गया। दूसरा मैच झांसी और वाराणसी के बीच हुआ और तीसरा मैच विंध्यांचल और चित्रकूट मंडल के बीच हुआ। अयोध्या और मेरठ मंडल के बीच हुए मुकाबले में अयोध्या मंडल ने मेरठ को एक के मुकाबले दो गोल से हराकर जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच झांसी और वाराणसी में हुआ जिसमें वाराणसी एक-शून्य से विजयी रही। चित...