हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा मोहल्ला के एक आम के बगीचे से पुलिस ने शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी स्व. सरोज महतो के 25 वर्षीय पुत्र पंछी महतो था। इस संबंध में मिली जानकारी के रामचौरा मोहल्ले स्थित आम के बगीचे में स्थानीय लोगों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा है। आम के बगीचे पास शव मिलने की सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई। वही स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक के मां-बाप की मौत पहले ही ...