साहिबगंज, नवम्बर 20 -- तीनपहाड़। क्षेत्र के प्रसिद्ध रामचौकी काली मंदिर में बुधवार की रात अगहनी काली का पूजा धूमधाम से किया गया। इस दौरान मंदिर को रंगीन झालरों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने विधिवत माँ काली की प्रतिमा की स्थापना कर, दीप, धूप, फूल, और प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।इससे पहले दो दर्जन से अधिक लोगों ने नीम पोखर में डुबकी लगाकर मंदिर तक डंडी देते हुए मां काली के मंदिर तक पहुचे, भक्तों का मानना है कि मां काली बुराई का नाश करने वाली शक्ति हैं और उनकी पूजा से समस्याओं और कष्टों से मुक्ति मिलती है।इस दौरान प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजा कमेटी के अध्यक्ष अनुज कुमार ठाकुर, सचिव रविशंकर दत्ता, और अन्य सदस्यों विवेक दत्ता, मुकेश पंडित, मनोज सहा, विवेक मंडल, नंददुलाल दत्ता, सुकुमार राय सहित अन्य इसे ...