सीवान, नवम्बर 12 -- दरौली, एक संवाददाता। प्रखण्ड के नेपुरा में चल रहे सात दिवसीय विश्व कल्याणार्थ हेतु श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को प्रवचनकर्ता पण्डित रविप्रकाश मिश्रा ने राम कथा सुनाई। कहा कि श्रीरामचरितमानस सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। इस धर्म ग्रंथ की अध्ययन और अनुकरण से मनुष्य जीवन का कल्याण होता है। सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलता है। उन्होंने कहा कि मानस में वर्णन मिलता है कि विश्व के दुर्दांत आतंकी रावण का नाश राम नीति से हुआ था। इसी प्रकार अन्य कई उदाहरण भी मानस के अध्ययन में प्राप्त होते हैं। वास्तव में मानस एक ऐसा अदभुत ग्रंथ है जिसकी अध्ययन अनुकरण से मनुष्य की सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं तथा उसके जीवन का कल्याण सुनिश्चित होता है। यह ग्रंथ मनुष्य को दिग्भ्रम और दिशा हीनता के माहौल...