विकासनगर, अप्रैल 5 -- बालाजी धाम झाझरा में हनुमान जयंती अनुष्ठान की शुरुआत शनिवार को रामचरितमानस अखंड पाठ से हुई। ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पाठ शुरु किया गया। 12 अप्रैल को चोला समर्पण के साथ पूर्णाहुति दी जाएगी। बाबा हठयोगी महाराज की अध्यक्षता में शुरू हुए महोत्सव के तहत पांच से छह अप्रैल तक रामचरित मानस का अखंड पाठ किया जाएगा। सात अप्रैल को कीर्तन, आठ अप्रैल को हनुमान चालीसा पाठ, नौ अप्रैल को रुद्राभिषेक किया जाएगा। 11 अप्रैल को झांकी और शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 12 अप्रैल को चोला समर्पण, संकट मोचन यज्ञ, हनुमान कथा और महा आरती के बाद भंडारा दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य संयोजकक विनोद डंगवाल, नीरज ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...