मऊ, जुलाई 15 -- मऊ, संवाददाता। बड़रॉव ब्लाक क्षेत्र के मादी बाजार स्थित कोयल भवानी मन्दिर परिसर पर जनसहयोग से चल रहें 30 दिवसीय रामचरित मानस पाठ को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। एक तरफ क्षेत्रीय लोग अनवरत अखंड रामायण का पाठ कर रहे है, वहीं सायं काल की आरती में मां के जयकारे से परिसर गुंजायमान हो रहा है। सावन मास के प्रथम दिन से पूरे सावन मास चलने वाले इस मानस पाठ को सुनने के लिए आस पास के गांवों से श्रद्धालुओं पहुच रहे है।क्षेत्र के सुकरौली, मादी सिपाह, अतरसवा, उसरी बुजुर्ग, रेयाव सहित आदि गांवो के श्रद्धालुओं कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है। मां भवानी मंदिर पर पूरे श्रावण मास भर धार्मिक वातावरण बना रहेगा। हर चौबीस घंटे के पश्चात पुन: श्री रामचरित मानस की पूजन...