सीतामढ़ी, मई 7 -- सीतामढ़ी। शहर के गोयनका कॉलेज खेल मैदान में आयोजित रामलीला में कलाकारों के द्वारा हर प्रसंग का सजीव चित्रण से श्रद्धालु मुग्ध हो रहे है। धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल से खेल मैदान का परिसर भक्तिमय हो रहा है। हर प्रसंग के साथ लोग जय सीयाराम के जयकारा लगा रहे है। अयोध्या से आए रामलीला कलाकारों ने रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला के मंचन मंगलवार को मुख्य रूप से भगवान श्रीराम व राव के बीच युद्ध प्रारंभ, लक्ष्मण का मूर्छा होना, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, मेघनाथ वध आदि प्रसंगों का सजीव चित्रण कर श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया। कलाकारों ने अपने भावपूर्ण अभिनय और संवाद अदायगी से ऐसा माहौल रचा कि दर्शक भावविभोर हो उठे। युद्ध के दौरान लक्ष्मण के मुर्छित होने व राम के संवा...