जौनपुर, अगस्त 4 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा स्थित श्री हनुमानगढ़ी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट सद्दोपुर में नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के छठवें दिन रविवार की शाम कथा वाचक हनुमान दास ने श्री रामचरित मानस के बारे में बताया। कहा कि रामचरित मानस की एक एक चौपाई महामंत्र के समान है। मानस चौपाई अनुसरण करने वाला घर धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि तुलसीदास लिखते है कि मातु पिता एवं गुरु की सेवा करने वाले परिवार में रामराज्य आ जाता है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन को संयमित रखना होगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि सुबह उठकर अपने माता पिता का चरण स्पर्श कर जीवन की दिनचर्या की शुरुआत करें। उनका आशीर्वाद कभी निष्फल हो ही नहीं सकता। महायज्ञ के आयोजक पं. वनवासी महाराज ने कहा कि प्रभु की इच्छा के बिना पत्ता नही हिलता। ऐसे में जीवन का सद्पयोग कर अच्छ...