हापुड़, जून 9 -- सेवा भारती के तत्वावधान में पिछले दस वर्ष से अनवरत चल रही श्रीरामचरितमानस के तृतीय सत्र का 122 वां साप्ताहिक पाठ रविवार को मोहल्ला मंडी में वीरेन्द्र कुमार सैन के आवास पर किया गया है। कथा व्यास रामकेश सिंह ने श्री राम एवं मुनि वाल्मीकि के संवाद को आगे बढ़ाते हुए कहा महामुनि वाल्मिकि ने चित्रकूट की अपरिमित महिमा बखान कर कहीं।तब सीता जी सहित दोनों भाईयों ने आकर श्रेष्ठ नदी मंदाकिनी में स्नान किया, श्री राम चन्द्र ने कहा कि लक्ष्मण, बड़ा अच्छा घाट है।अब यहीं कहीं ठहरने की व्यवस्था करो।तब लक्ष्मण ने पयस्विनी नदी के उत्तर के ऊंचे किनारे को देखा। सेवा भारती के मन्त्री अखिलेश ने नगर में चल रहे सेवा भारती के विभिन्न सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। सेवा भारती के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि यजमान वीरेन्द्र कुमार ठाकर,करन सिंह, कुन्...