बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता तुलसी स्मारक समिति राजापुर के सह सचिव शिवपूजन गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ शहर पहुंचकर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास ने तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों का सामना करते हुए सनातन धर्म की रक्षा, सुरक्षा को देखते हुए रामचरित्रमानस की रचना की। पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने उक्त ज्ञापन को प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने माध्यम से भेजे जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व सभासद सतीशचंद्र सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र द्विवेदी, राहुल मिश्रा, कु. अंतिमा द्विवेदी ,डा. प्रांशु गुप्ता, डा. अखिलेश करवरिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...