बुलंदशहर, अगस्त 4 -- सेवा भारती द्वारा श्री रामचरितमानस प्रश्नावली प्रतियोगिता मे जेपी विद्या मंदिर की छात्रा नव्या ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सेवा भारती द्वारा रामचरितमानस प्रश्नावली प्रतियोगिता में 21 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेपी यूनिवर्सिटी केंपस के छात्रा नव्या शर्मा, द्वितीय महाकवि सेनापति जूनियर हाई स्कूल के छात्र मिलन चौहान तृतीय स्थान संयुक्त रूप से परदादा परदादी इंटर कालेज की राधिका व जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी केंपस की छात्रा मिताली वार्ष्णेय ने स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता प्रभारी डा. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता में विद्यालयों के सहभागिता करने से हमारे सनातन धर्म की धरोहर को बढ़ावा मिलता है। सेवा भारती द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देक...