लोहरदगा, सितम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।श्री रामचरितमानस नवाह्न पाठ महायज्ञ समिति, लोहरदगा की बैठक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मंगलवार को समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खत्री की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस वर्ष रामचरितमानस नवाह्न पाठ महायज्ञ धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए नवरात्र के प्रथम दिन 22 सितंबर को कलश स्थापना के लिए पावरगंज देवी मंडप से सुबह 7:30 भव्य कलश और पारंपरिक ढोल-नगाड़ों, झंडे पताकों के साथ-साथ कलश को रथ पर सुशोभित कर निकली जाएगी। इस कलश शोभायात्रा में सभी सनातन धर्मावलंबियों को अवश्य शामिल होने की आग्रह की गई है। नवरात्रि में वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी श्री कुमारी शिवांजलि जी अपने पांच सहयोगियों के साथ नौ दिनों तक रात्रि में भक्तिमय भजनों के साथ प्रवचन करेंगी। रामचरितमानस पाठ के लिए व्...