रुडकी, दिसम्बर 18 -- आईआईटी के निदेशक प्रो. केके पंत ने गुरुवार को कहा कि सभी रामचरितमानस के मूल्यों को समझें और उन्हें आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस मानव जीवन का अर्थ समझाती है। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. पंत संस्थान में आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान त्याग, गुरु भक्ति व सामाजिक समरसता पर बल दिया गया। कहा कि आधुनिक शिक्षा के लिए यह आवश्यक है कि रामचरितमानस के मूल्यों को समझकर उन्हें आत्मसात किया जाए। उन्होंने माता-पिता के प्रति कर्तव्य, सामाजिक उत्तरदायित्व, सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा तथा रामराज्य के आदर्श जैसे रामायण के मूल्यों को सततता, स्वास्थ्य, नैतिकता एवं राष्ट्र-निर्माण जैसे समकालीन विषयों से जोड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...