भोपाल, नवम्बर 7 -- मध्य प्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण शाखा के सभी केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां मौजूद सभी रंगरूटों (प्रशिक्षु कांस्टेबलों) के लिए भगवद् गीता पाठ का सत्र आयोजित करें। इसकी वजह बताते हुए कहा गया है कि इससे उन्हें सही मार्ग पर चलते हुए जीवन जीने में मदद मिलेगी। इससे पहले पुलिस ट्रेनिंग विंग में रंगरूटों के लिए रामचरितमानस का सत्र आयोजित करने के लिए कहा गया था। यह निर्देश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने राज्य के सभी आठ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल्स के अधीक्षकों को जारी किए हैं। इन प्रशिक्षण केंद्रों में नौ महीने तक चलने वाली कांस्टेबल ट्रेनिंग दी जाती है, और फिलहाल यहां इस साल जुलाई से लगभग 4,000 युवक-युवतियां इस कांस्टेबल प्रशिक्षण को ले रहे हैं। इससे करीब पांच महीने पहले इन्हीं एडीजी सिंह ने यह...