देवघर, नवम्बर 12 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड के टिकोरायडीह लक्खीधाम प्रांगण में आयोजित शिवशक्ति महायज्ञ में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। लोग दूर -दूर से यज्ञ देखने व राम कथा सुनने यहां पहुंच रहे हैं। सुप्रसिद्ध कथा वाचिका गौरांगी गौरी ने कथा के प्रथम दिन राम कथा के तहत रामचरितमानस का मर्म व महिमा को बताते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसी दासजी ने इस ग्रंथ की रचना की और इसके सात कांड लिखे। सात कांड के लिए एक-एक श्लोक लिखा। कहा ये सात सीढ़ीयां हैं भगवान तक पहुंचने के लिए। इसका सातवां जो कांड है उस कांड का नाम है उत्तरकांड। कहा जीवन का कोई ऐसा प्रश्न नहीं है, जिसका उत्तर उत्तरकांड में नहीं है। कहा राम कथा जीवन का ढंग सीखाती है। नाना पुराण उन सभी ग्रंथो का सार रामचरितमानस में लिखा है। कहा जो सिर्फ रामचरितमानस पढ़ लेता है और अपने जीवन म...