घाटशिला, सितम्बर 14 -- घाटशिला। कालचित्ति पंचायत के रामचन्द्रपुर सबर बस्ती में रविवार को समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कपड़े और अन्य घरेलू वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर करीब 100 माताओं, बहनों, बच्चों और व्यस्कों को कपड़े और जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए। घाटशिला से अनुसूईया सिन्हा, गोपा डे, स्नेहाशीष दास गुप्ता, पार्थो गिरी, विवेकानंद, तथा आदित्यपुर से रामेश्वर शर्मा और मनोज झा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम के दौरान बिमल सिंह ने सभी लाभुकों के बीच बिस्कुट के पैकेट बांटे। आयोजन को सफल बनाने में अमलान राय, बिमल सिंह, अशोक शीट, अजय चक्रवर्ती, विवेकानंद, अजीत कुमार सिंह और श्रद्धा क्लासेस के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जरूरतमंद परिवारों के लिए बेहद मददगार साबित ...