हल्द्वानी, अप्रैल 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर के ऐतिहासिक रामचंद्र मंदिर में रविवार को रामनवमी का पर्व आस्था, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव पर सुबह चार बजे पंचामृत अभिषेक से शुरुआत हुई। इसके बाद शृंगार कर प्रभु के दर्शन जनमानस को कराए गए। मंदिर के महंत पंडित विवेक शर्मा ने बताया कि हवन-पूजन के साथ ब्राह्मणों की तरफ से सुंदरकांड पाठ और मंगल बधाइयों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। दोपहर में प्रभु राम की आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागी बने। आयोजन में नरेश चंद्र, राकेश चंद्र, गिरीश दुर्गापाल, सुशील कुमार अग्रवाल, रिशु अग्रवाल, अमरनाथ जोशी, रजत गर्ग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...