खगडि़या, जून 15 -- खगड़िया, नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार शनिवार को लगतार दूसरे दिन अधिकारियों की टीम के साथ जिले के चौथम, मानसी व खगड़िया प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के बांधों व जमींदारी बांधों का जायजा लिया। इस दौरान मानसून पूर्व बाढ़ सुरक्षा की तैयारी को लेकर बिन्दुवार चर्चा अधिकारियों से की। वहीं उन्होंने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लापरवाही व सुस्ती बरदाश्त नहीं होगी, त्वरित कार्रवाई की जाएगी। डीएम चौथम प्रखंड के सरैया, लालपुर, भरपुरा में बीएन तटबंध का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लालपुर के कोसी तटबंध में पाया कि कोसी नदी की धारा सीधे तटबंध से टकरा रही है, जिससे वहां खतरा बढ़ गया है। डीएम ने इसे अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए त्वरित कार्य आरंभ करने का निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा कि इस पर पूरी तरह स...