घाटशिला, अप्रैल 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र के पीछे डॉक्टर का रहने के लिए बना आवास जर्जर स्थिति में है। यह आवास पिछले कई दर्शकों पहले बनाया गया था। देखरेख की अभाव में यह आवास दिनों दिन जर्जर होते जा रहा है. रामचंद्रपुर के ग्रामीणों ने कहा की यह आवास बनने के बाद कुछ महीने तक डॉक्टर तथा कर्मचारी वहां पर रहते थे। कुछ महीना रहने के बाद डॉक्टर तथा कर्मचारी वहां से चले। फिर उसके बाद वह आवाज में कोई रहने नहीं आया। इसीलिए उक्त आवास जर्जर होता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया रामचंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र में हर दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक डॉक्टर सुरई टुडू बैठते हैं तथा इस केंद्र में एक एन एम राज मणि कुमारी,एक फार्मासिस्ट संजय दास आते हैं। हर दिन 40 से 50 मरीज डाक्टर का परा...