चाईबासा, नवम्बर 11 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी के कोटगढ़ पंचायत के टोंटोपोसी गांव में सोमवार को हतनाबेड़ा समलेश्वरी मंदिर कोर कमेटी अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश चन्द्र गोप की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में महिला समिति की सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गणेश गोप ने बताया कि जोड़ा प्रखंड के रामचन्द्रपुर में मंदिर निर्माण कार्य पूरी हो चुकी है। 26 नबंबर को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के लिए समय निर्धारित किया गया है। ओडिशा के संबलपुर स्थिति मगधा,गोप, गौड़ समाज की कुलदेवी माता समलेश्वरी मंदिर से आज्ञा माला लाने का कार्यक्रम भी खत्म हो चुका है। बैठक में विनीत कुमार गोप,सुखदेवी देवी,पद्मावती देवी,मिथिला देवी,बसंती देवी,भाग्यश्री देवी,ज्योति देवी,रंजीता देवी,चंदो देवी, चंद्रवती देवी,जेमा देवी,पदमा देवी,अमिषा गोप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...