गोपालगंज, नवम्बर 30 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। घटना को लेकर रामचंद्रपुर निवासी प्रशांत कुमार उपाध्याय ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वे अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं। घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते गुरुवार की शाम लगभग चार बजे उनके पट्टीदार ने मोबाइल पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। शुक्रवार को जब वे घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारी सहित अन्य सामान के ताले तोड़कर चोरों ने सोने का झुमका (दो सेट), चांदी की पायल (दो सेट), 12 पीस चांदी का छागल, चांदी की ...