बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता रामचंद्रन पहाड़ पर मकर संक्रांति पर लगने वाला परंपरागत मेला इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित हुआ। नगर पंचायत की ओर से दो दिवसीय मेले का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर की अध्यक्षता में किया गया। स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान माता सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ इस पर्वत पर एक रात्रि विश्राम किया था। तभी से इस पहाड़ का धार्मिक महत्व बढ़ गया। बुजुर्गों ने यहां मंदिर बनवाकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता की मूर्तियां स्थापित कीं। नियमित पूजा-अर्चना की परंपरा शुरू हुई। पहाड़ पर स्थित कुंड में वर्षभर पानी भरा रहता था, जहां श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर पूजा करते थे। हालांकि बीते वर्षों में हुए अंधाधुंध खनन के कारण कुंड का जलस्तर घटता जा...