अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में रामघाट हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास एक मकान में गुरुवार की देर रात आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया है। पचास हजार रूपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। बताया गया कि देर रात स्थानीय लोगों ने रामघाट हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास एक बंद पड़े मकान के रोशनदान की आग की तेज लपटें निकलती देखी तो आसपास हलचल मच गई। मोहल्ले के निवासी एकत्र हो गए और मामले की जानकारी पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने दरवाजा तोड़वा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पता चला कि यह मकान राजमणि मिश्रा का है और इसी मकान का एक कमरा किराये पर लेकर पड़ोसी जनपद गोंडा के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बंदरहा निवासी राम कुमार उपाध्यय पुत्र द्वारिका प्रसाद ने जूता-चप्पल का गोदाम बन...