अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र नगर निगम के सहयोग से स्वच्छ अलीगढ़ अभियान की आज से शुरूआत करेगा। अभियान का शुभारंभ सोमवार को रामघाट रोड अवर लेडी फातिमा व संतफिदेलिस स्कूल से होगा। सुबह आठ बजे से नगर निगम व अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी की टीम मौजूद रहेगी। शहर को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। जन सहभागिता से अलीगढ़ को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इसको लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने पहल की है। पिछले 20 दिनों से स्वच्छता को लेकर नागरिकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। अब अगले 15 दिनों तक स्कूल कालेजों के बाहर विशेष सफाई अभियान हिन्दुस्तान समाचार पत्र नगर निगम के सहयोग से संचालित करेगा। स्कूल कालेजों के बाहर से गंदगी समाप्त होगी। नगर निगम के सफाई मित्र व अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी की टीम लोगो...