अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्कूलों की छुट्टी समाप्त होने के बाद सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं। रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड के तहत काम चल रहा है, जिसको लेकर जाम लग रहा है। जाम से निजात दिलाने के लिए रविवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने पुलिस व ट्रैफिक विभाग के साथ रामघाट रोड का मुआयना किया। सोमवार सो स्कूल खुलने को लेकर रामघाट रोड का ट्रैफिक प्लान जारी कराया। ओएलएफ व संतफिदेलिस स्कूल में वाहन भीतर खड़े होंगे और दोनों स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। रामघाट रोड पर पांच स्थानों पर मार्ग परिवर्तित रहेगी। रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड योजना में काम चल रहा है। एक साइड सड़क किशनपुर तिराहे तक बनी है। विकास भवन से अब दूसरी ओर बनने लगी है। सोमवार से स्कूल खुलेंगे और रामघाट रोड पर स्कूली बसों का दबाव बढ़ेगा। बच्चों को छोड़ने के लिए अभिभाव...