अलीगढ़, जून 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रामघाट रोड पर तालानगरी चौकी के सामने ब्रेकर पर आगे चल रहे कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने के चलते पीछे आ रहा कंटेनर अनियंत्रित हो गया। वह कंटेनर से टकराते हुए हेरिटेज इंटरनेशन स्कूल की दीवार तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। उस समय कुछ लोग भी टहल रहे थे। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। हालांकि चालक को मामूली चोट आई है। यह घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के तालानगरी चौकी के सामने रात करीब 11 बजे हुई। पुलिस के अनुसार हरदुआगंज कस्बे की तरफ से दो कंटेनर क्वार्सी की ओर जा रहे थे। स्कूल के सामने बने ब्रेकर पर कोई सफेद पट्टी नहीं थी। इसके चलते ब्रेकर पर आगे चल रहे कंटेनर ने ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे चल रहा कंटेनर उसे ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। चूंकि दोनों के बीच दूरी बेहद कम थी तो पीछे वाला कंटेनर तेज रफ्त...