अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड के तहत महानगर में सड़कों का तेजी के साथ निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था बाधित होना लाजमी है। वर्तमान में यातायात व्यवस्था को देखते हुए निर्माणाधीन सड़क से नहीं निकलें तो बेहतर होगा। इसमें अधिकांश सड़कों पर जाम चल रहा है। कुछ पर निर्माण के कारण चलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम की ओर से सीएम ग्रिड में 11 सड़का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें छह से अधिक सड़कों पर काम शुरू हो गया है। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो सोच समझकर निकलें। मार्ग कई स्थानों पर बंद है। इसका दबाव गलियों में भी देखने को मिल रहा है। रामघाट रोड पर दबाव के कारण किशनपुर तिराहा, स्वर्णजयंती, नगर राज्य कर्मचारी कालोनी, क्वार्सी श्रीरामनगर कालोनी होते हुए ट्रैफिक शंकर विहार व ओजोन सिटी चौराहे पर पहुंच...