भभुआ, दिसम्बर 26 -- सुखासन, पद्मासन, मयूरासन, सर्वांगासन, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, प्रणायाम किए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और योग के महत्व को बताना शिविर का उद्देश्य (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के रामगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी संजय कौशल एवं पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो पारुल द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीणों को योग का अभ्यास कराया गया। शिविर में काफी ग्रामीण जुटे थे। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया गया कि योग सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, आत्म-जागरूकता, मानसिक शांति एवं शारीरिक सक्रियता प्रदान करता है। गांधी फेलो पारुल ने शिविर में उपस्थित लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आग्रह करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन शैली म...