नैनीताल, नवम्बर 10 -- भवाली। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत रामगढ़ की न्याय पंचायत नथुआखान के रीठा पोखरा मैदान में सोमवार को शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड में नाम जोड़ने के संबंध में 32 आवेदन लिए। सभी का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपनी ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की उपस्थिति में खुली बैठकों का आयोजन कर अपात्र राशन कार्ड के स्थान पर पात्र लाभार्थियों का चयन कर आवश्यक दस्तावेज विभाग में उपलब्ध कराए। उन्होंने राशनकार्ड धारकों को 30 नवंबर तक ईकेवाईसी कराने को कहा। शिविर में सभी विभागों के कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, समाजसेवी ...