रामगढ़, सितम्बर 28 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से झारखंड के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसका असर रामगढ़ जिले में भी है। इसे लेकर कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ मे संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के मौसम पर्यवेक्षक शशि कान्त चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 02 अक्टूबर तक रामगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही रामगढ़ जिले को योलो जोन में रखा गया है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुसार के अनुसार आगामी 2 अक्टूबर तक जिले में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूरा दशहरा तक बारिश होने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग ने आगामी 2 अक्ट...