भभुआ, फरवरी 21 -- दुबे के सरैयां व ददरा की पुरुष टीम के बीच कल होगा उद्घाटन मैच बक्सर सांसद करेंगे उद्घाटन, 23 फरवरी से 10 मार्च तक होगा खेल (युवा पेज) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुंडेश्वरी रामगढ़ गांव के खेल मैदान में 23 फरवरी से मां मुंडेश्वरी जिला स्तरीय महिला-पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगी। आयोजन समिति ने इस टूर्नामेंटर की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उद्घाटन मैच चैनपुर प्रखंड के दुबे के सरैयां और भगवानपुर प्रखंड के ददरा की पुरुष टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री व बक्सर के वर्तमान सांसद सुधाकर सिंह द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट आयोजन समित के विनोद पाण्डेय ने बताया कि इस फुटबाल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अजीमुद्दीन, मोहम्मद आकिब खान, अब्बास खान, रामलाल कुशवाहा, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद समीर, रा...