रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। खुले नाले के कारण अक्सर कहीं न कहीं अप्रिय घटनाओं की खबर आती रहती है। मंगलवार को भी रांची के कांटाटोली गौस नगर में दो सगे भाई एक बड़े नाले में खेलते हुए गिर गए। हादसे में एक भाई ढाई वर्षीय फरहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई साढ़े तीन वर्षीय अरहम को उसकी मां ने बचा लिया। इस तरह की घटनाएं रामगढ़ के लोगों में भी ख़ौफ़ पैदा कर रही है क्योंकि पिछले साल ही नाले में रामगढ़ का एक बच्चा बह गया था। रामगढ़ में कई ऐसे जगह है जहां बड़े-बड़े नाले खुले हुए हैं। न ही उसमें कोई ढक्कन या जाली लगाई गई है न ही सुरक्षा रेलिंग। कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं है। इन्ही खुले नाले के अगले-बगल छोटे बच्चें खेलते रहते हैं। रामगढ़ कुशवाहा भवन के सामने एक बड़ा नाला बिना किसी रेलिंग के है। जिसके बगल से सड़क गुजरती है। उसी रास्ते पर हर ...