चंदौली, अगस्त 12 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास खंड के रामगढ़ धाम पर जाने वाले रामगढ़ वाया गुरेरा मुख्य मार्ग जलभराव की समस्या रहती है। आने जाने वाले शृद्धालुओं को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 22 अगस्त से वहां तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव का आयोजन भी होना है। महोत्सव नजदीक होने के बाद भी अधिकारी इस पर ध्यान नही दे रहे हैं। इससे नाराज ग्रामीणो ने सोमवार की शाम को प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव नजदीक है। लेकिन वहां रामगढ़ तिराहे पर जलभराव से दिक्कत हो रही है। वहां बरसात होने के कारण हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे कीचड़ रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि आने जाने वाले शृद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि महोत्सव को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इधर से आते जाते है फिर भी इसका वैकल्...