नैनीताल, सितम्बर 27 -- भवाली। रामगढ़ राजकीय महाविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। शनिवार को प्राचार्य डॉ. नगेन्द्र द्विवेदी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष पद में कोमल, संयुक्त सचिव गरिमा आर्या, सचिव रीता आर्य, उपाध्यक्ष दिव्या मेर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार शामिल रहे। चुनाव प्रभारी डॉ. माया शुक्ला ने बताया कि इस बार कॉलेज में पहली बार चुनाव कराए गए। अध्यक्ष कोमल बनी हैं। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की। इस दौरान डॉ. संध्या गड़कोटी, कवींद्र प्रसाद, गणेश बिष्ट, कुंदन नाथ, प्रेम भारती, कमलेश डोभाल, डॉ. हरीश चंद्र जोशी, दीप्ति, हिमांशु बिष्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...