भभुआ, दिसम्बर 12 -- कमरे के अंदर फंदा से लटकती मिली लाश, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम मृतका के पिता ने थाने में दिया आवदेन, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गुरुवार की रात एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका 24 वर्षीया अमृता कुमारी रामगढ़ निवासी राकेश पांडेय की पत्नी थी। मामले में मृतका के पिता भोजपुर निवासी जगदम्बा पांडेय ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाने में आवेदन दिया है। ससुराल वालों का कहना है कि बहू ने खुद गले में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या की है। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई गुड्डू कुमार सरदार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिय...