भभुआ, जून 12 -- पड़री, चुआं, बजरडिहवां, धमहा, भुरकुंडा सहित अन्य गांव प्रभावित जियो टैग, एमडीएम की रिपोर्ट, राशन वितरण, हाजिरी बनाने में दिक्कत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की रामगढ़ पंचायत के कई गांवों में मोबाइल की नेटवर्क सेवा बहाल नहीं हो पाई है। इससे पड़री, चुआं, बजरडिहवां, धमहा, भुरकुंडा सहित अन्य गांवों के लोग प्रभावित हैं। सरकारी कामकाज में भी बाधा उत्पन्न होती है। ग्रामीण दूर रहनेवाले अपने स्वजनों का हालचाल तक नहीं ले पा रहे हैं। जब बहुत ज्यादा जरूरी काम होता है, तब उन्हें बात करने के लिए नेटवर्क रेंज में जाना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी होती है। बताया गया है कि आवास सहायक द्वारा पीएम आवास योजना के लिए जियो टैग नहीं कर पाते हैं। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन राशन नहीं मिल पाता है। विद्यालयों में बच्चों को दिए जानेवाले मध्याह्न भ...